Home / Odisha / निकाय चुनाव में बीजद को मिला आप्रवासियों का साथ

निकाय चुनाव में बीजद को मिला आप्रवासियों का साथ

  • सुलोचना दास ने दिया सामुदायिक भवन की मांग पूरा करने का आश्वासन

  • कहा- आप्रवासी लोग नहीं समझें अकेला, भुवनेश्वर में आप्रवासी समाज के साथ रहेंगी खड़ा

  • बीजद आप्रवासी सामुख्य की बैठक में उमड़ी समर्थकों की भीड़

हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर

भुवनेश्वर नगर निगम के चुनाव में आज आप्रवासी लोगों ने बीजू जनता दल की ओर से मेयर पद की उम्मीदवार सुलोचना दास को अपना समर्थन देने की घोषणा की. राजधानी में बीजद आप्रवासी सामुख्य की ओर से आयोजित चुनावी बैठक में उपस्थित आप्रवासियों को संबोधित करते हुए मेयर प्रत्याशी सुलोचना दास ने कहा कि ओडिशा में रहने वाला कोई व्यक्ति खुद को अकेला नहीं समझे. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व में बीजद का हर कार्यकर्ता इस समाज के हर व्यक्ति के साथ है. इसलिए आपको अकेला महसूस नहीं करना चाहिए. सुलोचना दास ने आश्वासन दिया कि यदि वह जीतती हैं तो आप्रवासियों के सामुदायिक भवन की मांग को पूरा करेंगी.

बीजद आप्रवासी सामुख्य के संयोजक नंदलाल सिंह नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना आदि राज्यों से आये आप्रवासी लोग तथा विभिन्न हिन्दीभाषी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओँ की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली. सभागार इन संस्थाओं के कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा हुआ था. लोग नवीन बाबू जिंदाबाद, ओडिशा जिंदा के नारे लगा रहे थे. कार्यक्रम के दौरान नारे गूंजते रहे.

कार्यक्रम की शुरुआत में नंदलाल सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा देने वाले आप्रवासी लोगों का परिचय दिया तथा उनके योगदानों से उपस्थित मंच को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि आज ओडिशा के हर क्षेत्र के विकास में आप्रवासी लोगों का योगदान कूट-कूटकर भरा हुआ है. सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक विकास की बात जब-जब की जायेगी, इसमें आप्रवासी लोगों के योगदान हमेशा याद किया जायेगा.

इस मौके पर नंदलाल ने सिंह बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार 35 लाख से अधिक आप्रवासी लोग ओडिशा के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं. इस दौरान नंदलाल सिंह ने दावा किया हर चुनाव में नतीजों को पलटने में आप्रवासी लोगों का योगदान बहुत मायने रखता है. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में भी एक लाख से अधिक आप्रवासी मतदाता हैं. नंदलाल सिंह ने इस दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया तथा कहा कि मुख्यमंत्री ने आपकी समस्याओं के समाधान के लिए ही बीजद आप्रवासी सामुख्य का गठन किया है.

Share this news

About desk

Check Also

नर्सों के काम बंद आंदोलन से स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर

राज्य में नर्सिंग अधिकारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी भुवनेश्वर। राज्य में नर्सिंग अधिकारियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *