-
किसी तरह से भागने में सफल रहे सात अपहृत लोगों ने दर्ज करायी शिकायत
भुवनेश्वर. बौध जिले के मनामुंडा प्रखंड के सगड़ा क्षेत्र में शनिवार को संपन्न पंचायत चुनाव में जिला परिषद के एक उम्मीदवार के पक्ष में वोट नहीं डालने पर सात लोगों का अपहरण करने और मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि पीड़ित किसी तरह से भागने में सफल रहे. इस मामले में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़ितों की पहचान जोरसिंह गांव के नारायण कन्हारा और छह अन्य ग्रामीणों के रूप में बतायी गयी है. लगाये गये आरोप में बताया गया है कि बौध जिला परिषद जोन-4 बीजद प्रत्याशी ब्यांती प्रधान के पति बिपिन प्रधान ने नारायण और उसके दोस्तों को अगवा कर पास के जंगल में ले गये और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की.
नारायण ने आरोप लगाया कि बिपिन और उसके साथी हमें जबरन पास के जंगल में एक पहाड़ के ऊपर ले गए. उन्होंने अपनी पत्नी बायंती के पक्ष में वोट नहीं डालने के लिए हम पर बेरहमी से हमला किया. उन्होंने हमारे पैसे भी छीन लिए और हमें जान से मारने की धमकी दी. किसी तरह हम भागने में सफल रहे. इस संबंध में पीड़ितों ने मनामुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में बीजद प्रत्याशी, उनके पति या पुलिस की टिप्पणी नहीं मिल सकी थी.