-
दो लोग गंभीर रूप से घायल, इलाके से तीन बम बरामद
-
हालात को काबू में रखने के लिए पुलिस बल तैनात
पुरी. जिले के ब्रम्हागिरि थाना क्षेत्र के डंडुआसी गांव में कल देर रात सामूहिक संघर्ष के बाद जमकर बमबाजी और गोलीबारी हुई. जानकारी के अनुसार, गांव के एक पोल्ट्री फार्म के पास शनिवार की सुबह पूर्व रंजिश को लेकर प्रतिद्वंद्वी गुट ने दो युवकों की स्थानीय युवकों की पिटाई कर दी. युवक भागने में सफल रहे और कथित तौर पर विरोधियों पर हमले की योजना बनाई. सुबह की घटना के चलते रात में गांव में बम फेंके गए. इस दौरान कई राउंड गोलियां भी चलाई गईं. बताया गया है कि बमबाजी और गोलीबारी में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालात को काबू में रखने के लिए स्थानीय थाने के आईआईसी के नेतृत्व में एक प्लाटून फोर्स को गांव में तैनात किया गया है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस साल 24 फरवरी और 9 फरवरी को इलाके में बमबाजी की घटनाएं हुईं थीं. दोनों मौकों पर कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गए. पुलिस ने इन घटनाओं में शामिल छह लोगों और बाद में 21 लोगों को गिरफ्तार किया था. इधर, शनिवार के मामले के बाद गांव के लोग ब्रम्हागिरि छोड़कर भाग गए हैं. पुलिस ने इलाके से तीन जिंदा बम बरामद किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.