Home / Odisha / नवरंगपुर में पेड़ से टकरायी कार, दो की मौत, दो जख्मी

नवरंगपुर में पेड़ से टकरायी कार, दो की मौत, दो जख्मी

भुवनेश्वर. नवरंगपुर जिले के कुर्लू घाटी में आज सुबह कार के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये. मृतकों की पहचान जिले के तेंतुलीखुंटी प्रखंड के डिगी गांव के ऋतिक बिसोई और गांव उदयपुर के राजा के रूप में बतायी गयी है. दोनों घायल सौम्य रंजन नायक और श्रीपति करपुरा जिले के इंद्रावती क्षेत्र के निवासी हैं. उन्हें इलाज के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) ले जाया गया है. बताया गया है कि डोल मिलन जात्रा को देखकर चारों दोस्त नवरंगपुर की ओर जा रहे थे. तभी चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कार से चारों युवकों को निकाला और एंबुलेंस से डीएचएच पहुंचाया. हालांकि डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …