-
तोड़ा गया 10 मंदिर और 4 क्लब
कटक. एससीबी मेडिकल को अंतरराष्ट्रीय अस्पताल में तब्दील करने के लिए कार्य आगामी मार्च महीने से शुरू होगी। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से जमीन अधिग्रहण का कार्य जारी है। दूसरे पड़ाव का अभियान बुधवार को चला। जिस के रानिहाट जोबरा इलाके में मौजूद 10 मंदिर और 4क्लब को तोड़ा गया है।
हालांकि इस को लेकर दिन भर स्थानीय लोगों के बीच असंतोष देखने को मिला। कुछ जगहों पर भी लोग उसका विरोध करते नजर आए। लेकिन बाद में जिला प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझा बुझाने के पश्चात यह कार्य संपन्न किया गया। सुबह-सुबह लोग मंदिरों को खोल कर अंदर से मूर्ति और तमाम चीजें लेकर मंदिर को के कर मंदिर को खाली किए। फिर जिला प्रशासन की ओर से चला बुलडोजर। दिन भर चली इस अभियान के तहत तारिणी मंदिर, अखंडलमानी मंदिर, श्रीनाथ मंदिर, गणेश मंदिर और अन्य 3 शिव मंदिर को बुलडोजर के द्वारा जमीनदोष किया गया। इसके अलावा रानीहाट जोबरा के बीच मौजूद 4 क्लब पूरी तरह से तोड़कर जमीन में मिटा दिया गया। जोबरा इलाकों में मंदिर तोड़ी जाने के समय काफी संख्या में स्थानीय लोग व श्रद्धालुओं का जमावड़ा वह देखने को मिला। लोगों के मन में इसको लेकर काफी असंतोष एवं दुख छाया रहा। जबरा इलाके के प्रकाश चंद्र दास के मुताबिक इस इलाके में मौजूद तमाम मंदिर, मजार और क्लब को तोड़ने के लिए प्रशासन की ओर से घोषणा की गई थी। लेकिन मजार को छोड़कर यहां पर अभी केवल मंदिरों को ही तोड़ा जा रहा है जोकि सरासर गलत है। केंद्रांचल राजस्व आयुक्त अनिल कुमार सामल और कटक नगर निगम के कमिश्नर अनन्या दास प्रमुख इस दूसरे पड़ाव की अभियान के मौके पर स्थानीय इलाके का दौरा की। नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर अविनाश राउत की अगुवाई में यह तमाम कार्य चला। इस मौके पर तहसीलदार, जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे।