Home / Odisha / संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा बैठक

संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा बैठक

  • आत्मनिर्भर भारत का गठन के साथ स्वाधीनता से स्वतंत्रता पर जोर

भुवनेश्रर,  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक गुजरात के कर्णावती में संपन्न हुई । इस बैठक में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास हेतु एक प्रस्ताव पारित किया गया । साथ ही स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के स्वाधीनता से स्वतंत्रता तक चलने वाले आंदोलन के संबध में विचार करने की बात कही  गई है । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक समीर महांति ने यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता में प्रतिनिधि सभा की बैठक के बारे में जानकारी दी ।

उन्होंने कहा कि 11 से 13 मार्च तक आयोजित इस बैठक में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास करने पर चर्चा हुई । उन्होंने कहा कि संघ का स्पष्ट मानना है कि भारतीय आर्थिक माडल, मानव कैन्द्रिक, पर्यावरण अनुकूल, श्रम प्रधान, विकेन्द्रीकृत, लघु उद्योग व कृषि आधारित उद्योग के द्वारा भारत में महिला रोजगार व स्वरोजगार का सृजन किया जा सकेगा । इसके जरिये भारत को आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा ।
उन्होनें कहा कि समाज के परिस्थिति के अनुसार टेक्नालाजी हमें विकासित करनी होगी । सहकारिता संस्था व स्टार्ट अप पर विशेष ध्य़ान दिये जाने की आवश्यकता है ।  स्वदेशी व स्वावलंबन के आधार पर भारत को आगे बढना होगा ।

श्री महांति ने बताया कि प्रतिनिधि सभा की बैठक में संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसाबले ने कहा कि स्वाधीनता प्राप्ति के लिए भारत का शताब्दियों का आंदोलन केवल राजनीतिक संघर्ष नहीं था । अंग्रेजों ने हमारी स्वदेशी अर्थव्यवस्था, राजनीतिक व्यवस्था, विश्वास व शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर चोट किया था । इसके खिलाफ पूरे देश में लोगों ने लडाई लडी । संघ के संस्थापक डा हेडगेवार के नेतृत्व में  अनेक स्वयंसेवकों ने इसमें भाग लिया । इस आंदोलन में अनेक लोगों ने भाग लिया लेकिन उनका नाम इतिहास में नहीं मिलता।  ऐसे लोगों के बलिदान व स्वतंत्रता आंदोलन की कहानियों को हमें समाज के सामने पहुंचाना पडेगा ।
उन्होंने कहा कि संघ की इस प्रतिनिधि सभा में आत्मनिर्भर भारत के साथ साथ भारत केन्द्रिक शिक्षा नीति को लागु करने पर जोर दिया गया ।
बैठक में दिये गये जानकारी के अनुसा वर्तमान में पूरे देश में 81, 610 शाखाएं चल रही है । इसमें से ओडिशा में कुल 1867 शाखाएं शामिल हैं । प्रतिनिधि सभा की बैठक में पूरे देश से 1211 प्रतिनिधि शामिल थे जबकि ओडिशा के 47 प्रतिनिधि इसमें सम्मिलित हुए ।
पत्रकार सम्मेलन में श्री समीर महांति के अलावा क्षेत्रीय कार्यवाह गोपाल महापात्र व प्रांत प्रचार प्रमुख सुमंत पंडा भी उपस्थित थे ।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *