-
12 स्थानों पर 36 डिग्री सेल्सियस के बराबर रहा तापमान
भुवनेश्वर. ओडिशा में गर्मी बढ़ने लगी है. आज बलांगीर सबसे अधिक गरम रहा. राज्य में 12 स्थानों पर तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के बराबर या इससे ऊपर रहा है. यह जानकारी भुवनेश्वर स्थित भारतीय मौसम विभाग ने दी है. उसने बताया है कि ओडिशा में आज से तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. कुछ जिलों में 16 और 17 मार्च को लू चलने की संभावना है. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 12 स्थानों पर 36 डिग्री सेल्सियस के बराबर और उससे अधिक तापमान दर्ज किया गया. बलांगीर में अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 16 मार्च को सोनपुर, बौध और बलांगीर जिलों में और 17 मार्च को अनुगूल, सोनपुर, बौध, बलांगीर, खुर्दा और नयागढ़ जिलों में लू चलने की संभावना है.