जाजपुर. जिले के जेनापुर थाना क्षेत्र के बलिसाही गांव में सोमवार की रात एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की ट्रक से कुचल कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान आयुष मल्लिक के रूप में हुई है. बताया गया है कि वह अपने चचेरे भाई सुशांत मल्लिक के साथ किसी पारिवारिक विवाद को लेकर नियमित रूप से झगड़े होते रहता था. बताया गया है कि सुशांत पेशे से ट्रक ड्राइवर है और उसने आयुष को मारने की साजिश रची थी. उसने इस घटना को एक दुर्घटना के रूप में पेश करने की योजना बनाई थी. इसी के तहत बीती रात उसने ट्रक को आयुष के ऊपर चढ़ा दिया. आनन-फानन में आयुष को परिवार के सदस्य धर्मशाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गये. हालांकि तब तक उसने दम तोड़ दिया था. वहां के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही जेनापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सुशांत को गिरफ्तार कर लिया. उसका ट्रक भी जब्त कर लिया गया है. इस घटना से इलाके में सनसनी है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
