श्री श्याम प्रभु की एक विशाल निशान शोभा यात्रा लखदातार प्रचार समिति की ओर से धूमधाम से निकाली गयी. शोभायात्रा में सैकड़ों से ज़्यादा भक्तों ने निशान चढ़ाया. मानिकघोष बाजार स्थित श्री गोपीनाथ मंदिर प्रांगण से विजय खंडेलवाल, किशन मोदी, श्याम सुन्दर गुप्ता, मदन कांवटिया, राज कुमार सिंघानिया आदि श्याम प्रेमियों की उपस्थिति में पूरे रीति-रिवाज़ के साथ निकाली गयी. पंडित सुभाष शर्मा ने पूजा-अर्चना की.
लखदातार प्रचार समिति के सचिव प्रदीप शर्मा ने बताया की नए साल की शुरुआत में 2 जनवरी 2022 के दिन किए गए वादे के अनुसार कटक शहर की चारों दिशाओं से यानि पूर्व से लाड़सारिया परिवार एवं ललित झावर के नेतृत्व में एक शोभायात्रा, पश्चिम दिशा से यानि सीडीए सेक्टर-6 से पप्पु शर्मा के नेतृत्व में एक शोभायात्रा, उत्तर दिशा से अन्नपूर्णा गौशाला प्रांगण से पप्पू सिकरिया के नेतृत्व में एक शोभायात्रा एवं दक्षिण दिशा से लखदातार प्रचार समिति के श्याम सुंदर गुप्ता एवं प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में एक शोभायात्रा निकाली गयी. चारों शोभायात्रा के भक्त शहर के अलग-अलग मार्गों से होते हुए शहर के मुख्य मार्ग चौधरी बाजार चौक पर एकत्रित हुए एवं तत्पश्चात धूमधाम से बाजे-गाजे के साथ मारवाड़ी पट्टी इलाके से होते हुए श्री गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में पहुंची. उन्होंने आगे बताया कि पुरुषों के साथ कंधे से कंधे मिलकर महिलाओं एवं बच्चों ने भी पूर्ण भागीदारी निभाई. शोभायात्रा का संचालन रमन बागरिया, सरत सांगानेरिया, विजय कमानी एवं कैलाश प्रसाद सांगानेरिया कर रहे थे.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …