भुवनेश्वर. यहां के झारपाड़ा स्थित श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्री श्याम फाल्गुनी महोत्सव के पहले दिन 14 मार्च को सुबह में बाजे-गाजे के साथ निकली बाबा खाटू नरेश की निशान शोभा यात्रा. झारपाड़ा जेलरोड स्थित दुर्गा मण्डप से आरंभ होकर श्री श्याम मंदिर झारपाड़ा तक पहुंची निशान शोभायात्रा का नेतृत्व श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के न्यासी तथा महासचिव सुरेश अग्रवाल ने किया. इस अवसर पर मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर के सैकड़ों सदस्य सपरिवार तथा मारवाड़ी सोसाइटी भुनेश्वर से जुड़े सभी मारवाड़ी घटक संगठनों के बाबा भक्त अपने-अपने हाथों निशान लिये तथा बाबा का जयकारा लगाते हुए शोभायात्रा में श्रीश्याम मंदिर पधारे और बाबा के श्रीचरणों में निशान चढ़ाया. बाबा का आशीर्वाद लिया तथा बाबा की आरती में हिस्सा लिया. इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन गुप्ता, सुरेश कुमार अग्रवाल, जितेंद्र मोहन गुप्ता, सज्जन अग्रवाल तथा अन्य सैकड़ों सदस्यगण उपस्थित थे. यह पहला मौका था जब कोरोना संक्रमण के बाद इस तरह का श्री श्याम फाल्गुनी महोत्सव के अवसर पर निशान शोभायात्रा का सुव्यवस्थित आयोजन हुआ. बाबा की आरती के उपरांत सभी ने बाबा का प्रसाद अल्पाहार के रूप में ग्रहण किया. कल शाम को भी कोलकाता से आमंत्रित भजन गायकों द्वारा भजन समारोह का कार्यक्रम है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …