भुवनेश्वर. बिहार के भागलपुर के वरिष्ठ समाजसेवी और विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता हंसराज बेताला का निधन हो गया है. वह 62 साल के थे. उनके निधन से भुवनेश्वर में भी शोक है. जानकारी के अनुसार, उनका निधन भागलपुल में गोशाला रोड स्थित उनके आवास हुई. बताया गया है कि बेताला काफी लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद, विद्या भारती के साथ-साथ कई अन्य संगठनों में प्रमुख पदों पर अपनी सेवा दी है. विहिप के राष्ट्रीय ट्रस्टी होने के साथ-साथ वह जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे. इतना ही नहीं, वह इस्टर्न चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के आजीवन सदस्य भी रहे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
