-
पिछले 6-7 महीनों में करीब 10 लाख से ज्यादा की रकम लूटी
बालेश्वर. सहदेवखुंटा पुलिस टीम ने आज बालेश्वर कस्बे में पिछले कुछ महीनों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक तेलंगाना चाकू, एक बन्दूक, दो बाइक और दो मोबाइल फोन के साथ 49,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं. बाद में उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट ले जाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीन लुटेरों की पहचान टाउन थाना अधीन बालू बाजार अंचल निवासी शेख साहब अली उर्फ सैफ अली (14), सहदेवखुन्टा थाना मस्जिद गल्ली निवासी शेख शब्बीर उर्फ मिट्ठू(31) और अरड बाजार अंचल निवासी जाकिर (29) के रुप में हुई है.
बालेश्वर अंचल में यह लुटेरों नियमित रूप से विभिन्न बैंकों, आभूषणों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और विरान सड़कों पर लोगो को अपना शिकार बनाते थे. यदि कोई व्यक्ति किसी बैंक से पैसा निकालता था या आभूषण की दुकान से सोने के गहने खरीदकर घर लौटता है, तो लुटेरे उसके ठिकाने पर नजर रखने के लिए एक-दूसरे से संपर्क कर उस व्यक्ति से लूटकर वहां से भाग निकलते थे. पिछले छह महीने में उन्होंने करीब 7/8 लोगों को लूटा है और पुलिस के सामने कबूल किया है कि उन्होंने 10 लाख रुपये से ज्यादा की लूट की है.
सदर थाना के सरगांव क्षेत्र के भगवान दास की पत्नी पिछले महीने की 14 तारीख की सुबह बालेश्रर कस्बे के विवेकानंद रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा से तीन लाख रुपये लेकर ऑटो से घर लौट रही थी. इसी दौरान काले रंग की पलसर गाड़ी पर सवार दो-तीन युवक आए और उनके हाथ से रुपयों का थैला छीन कर भाग निकले. इसी महीने की दो तारीख की दोपहर सदर थाना क्षेत्र के फूलाड़ी क्षेत्र के गंगाधर बेहेरा नामक व्यवसायी स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से 3 लाख रुपये लेकर अपनी स्कूटी पर घर लौट रहा था, तभी लुटेरों ने उसे रोकने का प्रयास किया. उन्होंने जब अपनी गाड़ी नहीं रोकी, तब लुटेरों ने उनकी स्कूटी को लात मार कर रास्ते पर गिरा दिया एवं चाकू की नोंक पर उनकी स्कूटी की डिक्की से पैसे लेकर वहां से चंपत हो गए. पुलिस ने सहदेवखुंटा थाने में 16 फरवरी व 2 मार्च को दो मामले दर्ज किया था.
हालांकि, गिरफ्तारी के बाद अपराधी गिरोह ने न केवल दो घटनाओं को कबूल किया, बल्कि यह भी बताया कि पंचायत चुनाव के पहले शाम को घातक हमला कर बांपदा रोड के पास एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये और चांदिपुर अंचल के एक व्यापारी से लाखों रुपये लूट लिये थे. उनका एक बड़ा गिरोह है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.