भुवनेश्वर. खुर्दा जिले के बानपुर में पंचायत समिति अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया के दौरान बीजद विधायक प्रशांत जगदेव द्वारा कार्यरत पुलिसकर्मी व आम जनता को जिस ढंग से अपने वाहन से कुचलने का प्रयास किया वह दुःखद व हृदय विदारक है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम होगी. केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ट्वीट कर यह बात कही.
उन्होंने इस घटना में घायल व गंभीर रुप से घायल लोगों की शीघ्र आरोग्य होने की कामना की है. उन्होंने कहा कि लोगों को कार के नीचे कुचल कर मारने का प्रयास करने की संभवतः पहली घटना है. इसकी निंदा करने के लिए शब्द नहीं है. पंचायत चुनाव के दौरान सत्तारुढ़ पार्टी द्वारा किये गये हिंसा को लेकर मैंने चिंता व्यक्त की थी, लेकिन प्रशासन ने किसी प्रकार की कार्रवाई की हो ऐसा दिखता नहीं है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
