भुवनेश्वर. अगले चार से पांच दिनों में पूरे ओडिशा में तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. यह जानकारी आज भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने दी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. पिछले 24 घंटों में आठ स्थानों पर 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया गया, जबकि बौध में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया, इसके बाद अनुगूल में 37.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर ने बताया कि चार जगहों पर राज्य में सबसे अधिक 37 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. तालचेर, सोनपुर, टिटिलागढ़ और बलांगीर में 37-37 डिग्री तापमान था. मौसम केंद्र ने कहा कि राजधानी भुवनेश्वर में तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. कटक में तापमान 35.2 डिग्री था.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …