कटक. कटक में एनएच-16 पर बना महानदी का मध्य पुल मरम्मत कार्यों को पूरा करने के लिए करीब 3 महीने तक बंद रहेगा. इस अवधि के दौरान इस पुल पर यातायात प्रतिबंध लगाया जाएगा. यह जानकारी ट्विन सिटी कमिश्नरेट पुलिस ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर दी है. बताया गया है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 14 मार्च से 11 जून तक 90 दिनों के लिए इसे बंद करने का अनुरोध किया है. साथ ही उक्त पुल के निरीक्षण एवं भार परीक्षण की आधार रिपोर्ट के आधार पर यातायात को डायवर्ट करने का भी आग्रह किया है. इसलिए मंगुली की ओर से कटक की ओर आने वाले सभी वाहन इस पुल पर नहीं चलेंगे और 90 दिनों के लिए बाईं ओर के पुल की ओर मोड़ दिए जाएंगे.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …