भुवनेश्वर. राज्य में शहरी निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, लेकिन अभी भी मतदाता सूची की त्रुटियों को सुधारा नहीं गया है. एक नागरिक दो स्थानों पर वोट नहीं दे सकता, लेकिन त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची के कारण पंचायत चुनाव में मतदान करने वाले लोगों का भी शहरी निकाय चुनाव में मतदान करने की संभावना है. ऐसे अनेक उदाहरण सामने आये हैं. ऐसे में फर्जी मतदाताओं को सूची से हटाया जाए. भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिदल राज्य चुनाव कमिशन से मिल कर इस बारे मं ज्ञापन सौंपा.
प्रदेश महामंत्री गोलक महापात्र ने कहा कि ऐसे अनेक लोग हैं, जिनका नाम पंचायत की मतदाता सूची में है और शहरों के मतदाता सूची में है. इस तरह के लोगों की पहचान कर उनके नाम को मतदाता सूची से हटाया जाए.