भुवनेश्वर. “कोमल है, कमजोर नहीं तू, शक्ति का नाम ही नारी है, जग को जीवन देने वाली, मौत भी तुझसे हारी है.” विषयक संगोष्ठी के साथ डीएचपीएलएल साहू रेसिडेन्सी लेडिज क्लब ने हर्षोउलाहस के साथ मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस. कार्यक्रम का आरम्भ गायत्री व पूनम चौधरी द्वारा नारी शक्ति के गीत के साथ हुआ. इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष अनिता दास एवम् वरिष्ठ सदस्य पुष्पांजलि मिश्रा, सरिता त्रिपाठी, श्रीजा विनोद, रंजना तिवारी, गीता रथ, संध्या एवम् रेसीडेन्सी की कुल लगभग 60 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ, जिसमें विजेता निशा कुमारी, सीमा कुमारी, श्वेता, लीना कर, रंजना तिवारी व श्रीमती खान विजेता रहीं. क्लब की रंजना तिवारी ने बताया कि महिला सृष्टि की आधार है, जिसकी भूमिका एक महिला के रुप में, एक पत्नी, एक माता, घर-परवार को तथा समाज को एकजुट रखने के रुप में सच्ची मार्गदर्शिका के रुप में अनादि काल से रहा है. वह अबला नहीं सबला है. उसे घर-परिवार में तथा समाज में पुरुषों के साथ समान अधिकार मिलना चाहिए. आयोजन यादगार रहा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …