-
एमएसएमई विभाग व एचडीएफसी बैंक के बीच करार
भुवनेश्वर. ओडिशा में स्टार्ट अप इको सिस्टम को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार के एमएसएमई विभाग व एचडीएफसी बैंक के बीच बुधवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. स्थानीय खारबेल भवन में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उपस्थिति में इस एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. उद्योग विभाग के निदेशक रेघु जी व एचडीएफसी बैंक के ग्रुप हेड स्मिता भगत ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ओडिशा स्टार्ट अप पालिसी द्वारा की गयी प्रगति को लेकर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि देश के तीन मुख्य स्टार्ट अप हब में ओडिशा को शामिल करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. इस कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री दिव्यशंकर मिश्र, ओडिशा स्कील डेवलपमेंट अथारिटी के अध्यक्ष सुब्रत बागची. मुख्य सचिव असित त्रिपाठी व एमएसएमई विभाग के प्रमुख सचिव हेमंत शर्मा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.