शैलेश कुमार वर्मा, कटक
लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322सी-5 का चुनाव जाजपुर रोड स्थित होटल में सुचारू रूप से संपन्न हुआ. चुनाव में डिस्ट्रिक्ट 322सी-5 के लगभग 18 क्लबों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वर्ष 2022-23 के लिए लायंस क्लब कटक ग्रेटर के गौरी शंकर अग्रवाल को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नियुक्त किया गया. उनकी टीम में सीए संजय संतुका को सचिव, ललित पटावरी को कोषाध्यक्ष, मनोज अग्रवाल को पीआरओ, और अजय अग्रवाल को डिप्टी पीआरओ मुख्य रूप से चुना गया.
अपने संबोधन में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गौरी शंकर अग्रवाल ने बताया कि हम अपनी टीम के साथ कंधे से कंधा मिला कर डिस्ट्रिक के सभी क्लबों को पूरा सहयोग करेंगे और क्लबों को आगे बढ़ाएंगे. हमारा मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की सहायता करना है.
