शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक सिटी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस कार्यालय में एक संगठनात्मक तैयारी बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता बाराबटी-कटक के विधायक इंजीनियर मोहम्मद मोकिम ने की. उन्होंने आगामी चुनावों की सफलता को दर्शाने के लिए वार्ड और बूथ स्तर पर चुनाव कराने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि कटक नगर निगम चुनाव की सफलता राज्य की राजनीति का मार्गदर्शन करेगी और साथ ही आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी के लिए शुभ संकेत लेकर आएगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसीसी के उपाध्यक्ष सुरेश महापात्र ने एक बयान में कहा कि सम्मिलित प्रयासों और जनसंपर्क के आधार पर हम कटक नगर निगम चुनावों की जीत सुनिश्चित कर सकते हैं. सीएमसी मेयर उम्मीदवार और शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरिबाला बेहरा ने सभा को संबोधित करते हुए सभी से मदद मांगी और उन्हें कटक के लोगों की सेवा करने का मौका दिया. चौद्वार-कटक से विधायक उम्मीदवार जगदीश मोहंती, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सामल, पूर्व डिप्टी मेयर पुष्पा सामल, माकपा नेता रवि मल्लिक, कांग्रेस नेता निकुंजा पसायत, बिस्वजीत दास, काशीनाथ मल्लिक, शैलबाला जेना, अनिल बेउरा, किशोर कुमार सहित अन्य कमलेश सागर, शेख लियाकत उद्दीन अहमद, ज्ञान रंजन, केदार प्रिस्टी, बटकृष्ण साहू, सुभाष पटनायक, सुरजीत साहू, सूर्यमणि मोहंती, रश्मी रंजन मिश्रा, जाकिर खान, स्वर्णप्रभा पसायत, सुमति हेमबोर ने मुख्य भाषण दिए. वार्ड 41 के बीजद नेता सूर्यमणि सामल इस अवसर पर आधिकारिक रूप से कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …