पुरी. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विश्वविख्यात बालुका कलाकार मानस कुमार साहू ने समाज में लोगों से पूर्वाग्रह को तोड़ने का आह्वान किया है. उन्होंने यह आह्वान पुरी समुद्र तट पर बनायी गयी एक विशाल बालुका के जरिये की है.
इस वर्ष की थीम के आधार पर उन्होंने पुरी के लाइट हाउस के पास समुद्र तट पर यह बालुका बनायी है. इसमें एक गहरा संदेश लिखा है कि “पूर्वाग्रह को तोड़ो”. मानस ने 15 फीट चौड़ी यह बालुका बनायी है, जिसमें 15 टन बालू और लगभग सात घंटे का समय लगा.
Check Also
मिशन पूर्वोदय से हो रहा ओडिशा में तेजी से विकास – मोदी
कहा-सरकार की सही नीतियों की वजह से ओडिशा में आ रहा है बदलाव शिक्षा, मकान …