जाजपुर. जिले के पानीकोइली मोहल्ले में आज एक सड़क हादसे में एक दंपति की मौत हो गयी. बताया गया है कि वे तेज रफ्तार से आ रहे एक मिनी ट्रक की चपेट में आ गये थे. मृतकों की पहचान प्रफुल्ल दास और उनकी पत्नी के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के मुताबिक, दंपति जिले के ब्रजनगर इलाके की ओर जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक मिनी ट्रक ने अनियंत्रित होकर उन्हें टक्कर मार दिया. इससे दोनों की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई. ट्रक भी सड़क से जाकर पलट गया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया. इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया. इस हादसे क्रोशित स्थानीय लोगों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. इससे वहां वाहनों का आवागमन बाधित हुआ.
Check Also
सिंगापुर के राष्ट्रपति का ओडिशा दौरा 17 जनवरी को
थर्मन शानमुगरत्नम मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ करेंगे चर्चा भुवनेश्वर। सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन …