-
पीड़िता ने जिलाधिकारी का खटखटाया दरवाजा, कार्रवाई की मांग
-
जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया जांच का आश्वासन
ढेंकानाल. जिले के मोटांगा थाना क्षेत्र के ढालपुर नोडल हाई स्कूल की आठवीं कक्षा की एक छात्रा स्कूल अधिकारियों की कथित लापरवाही के कारण राष्ट्रीय साधन-सह-मेरिट छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी. उसे विद्यालय से प्रवेश पत्र नहीं दिया दया था. इसके बाद इस छात्रा ने जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाया है. इस छात्रा की पहचान स्मृतिरानी राउत के रूप में बतायी गयी है. छात्रा को एक समाचार पत्र के विज्ञापन के माध्यम से एनएमएमएस परीक्षा के बारे में पता चला था और उसने अपना आवेदन जमा कर दिया था. हालांकि अन्य छात्रों को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र प्राप्त हुए, लेकिन उसे प्रवेश पत्र नहीं मिला. उसने बताया कि स्कूल के अधिकारियों ने परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं भेजे थे. उसने कारण जानने के लिए हेडमिस्ट्रेस से संपर्क किया, लेकिन हेडमिस्ट्रेस ने उससे अपमानजनक और धमकी भरे लहजे में बात की. इसी बीच स्मृतिरानी छह मार्च को हुई परीक्षा में छूट गई.
इसके बाद स्मृतिरानी अपनी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) निबेदिता पाणि के पास ले गईं. पाणि ने जहां मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है, वहीं स्मृतिरानी ने इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय का दरवाजा खटखटाकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हालांकि इस मामले में विद्यालय का पक्ष नहीं मिल पाया था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
