-
राउरकेला में स्थापित होगा टूल रुम सेंटर – प्रताप षड़ंगी
भुवनेश्वर. राउरकेला में दो सौ करोड़ रुपये की राशि से टूल रुम ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी. इस परियोजना के लिए राज्य सरकार जमीन प्रदान करेंगें व इसमें होने वाली खर्च को केन्द्र सरकार वहन करेगी. केन्द्रीय एमएसएमई राज्य मंत्री प्रताप षड़ंगी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से लोकसेवा भवन में मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ उनके मुलाकात के दौरान उनके मंत्रालय द्वारा राज्य में एमएसएमई के विकास को लेकर तैयार की गयी योजनाओं के संबंध में अवगत कराया और इस बारे में चर्चा की. उन्होंने बताया कि ब्रह्मपुर, केन्दुझर, कलाहांडी व बालेश्वर में विस्तार केन्द्र स्थापित किये जाएंगे. इसमें 20-20 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जाएगी. राज्य में 226 एमएसएमई क्लस्टरों की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा राज्य के तटीय जिलो में 7600 एकड़ जमीन में मछली पालन किया जाएगा. इसे लेकर आगामी 14 फरवरी को बालेश्वर में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.