भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 120 नए पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें 26 बच्चे शामिल हैं. कुल पाजिटिव मामले में क्वारंटाइन से 69 तथा स्थानीय संपर्क के 51 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 13, बालेश्वर जिले में 5, बलांगीर जिले में 2, बौध जिले में 3, कटक जिले में 1, देवगढ़ जिले में 1, गजपति जिले में 15, गंजाम जिले में 1, जगतसिंहपुर जिले में 1, जाजपुर जिले में 9, झारसुगुड़ा जिले में 12, खुर्दा जिले में 10, कोरापुट जिले में 4, मयूरभंज जिले में 5, नवरंगपुर जिले में 4, नुआपड़ा जिले में 2, पुरी जिले में 1, रायगढ़ जिले में 2, संबलपुर जिले में 23, सुंदरगढ़ जिले में 4 तथा स्टेट पूल में 2 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए : 314
अब तक कुल परीक्षण : 29594604
अब तक कुल पाजिटिव : 1286009
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 1275542
अब तक कुल सक्रिय मामले : 1313