Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना के 128 नये पाजिटिव मामले

ओडिशा में कोरोना के 128 नये पाजिटिव मामले

भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 128 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें 18 वर्ष से कम उम्र के 22 बच्चे शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 1,715 तक पहुंच गया है. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, नये मामलों में से 73 संगरोध में हैं और 55 स्थानीय संपर्क हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 49,614 नमूनों का परीक्षण किया गया. दैनिक परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) अब 0.27% है. अनुगूल जिले में 4, बालेश्वर जिले में 8, कटक जिले में 4, गजपति जिले में 19, जाजपुर जिले में 2, झारसुगुड़ा जिले में 22, कलाहांडी जिले में 2, कंधमाल जिले में 1, केंद्रापड़ा जिले में 8, खुर्दा जिले में 13, कोरापुट जिले में 7, मालकानगिरी जिले में 1, मयूरभंज जिले में 8, नवरंगपुर जिले में 5, नयागढ़ जिले में 1, नुआपड़ा जिले में 3, पुरी जिले में 1, संबलपुर जिले में 7, सुंदरगढ़ जिले में 11 तथा स्टेट पूल में 1 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए : 330
अब तक कुल परीक्षण : 29452024
अब तक कुल पाजिटिव : 1285615
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 1274756
अब तक कुल सक्रिय मामले : 1715

Share this news

About desk

Check Also

मिशन पूर्वोदय से हो रहा ओडिशा में तेजी से विकास – मोदी

कहा-सरकार की सही नीतियों की वजह से ओडिशा में आ रहा है बदलाव शिक्षा, मकान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *