भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और छह संक्रमितों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 9091 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मृतकों में सुंदरगढ़ जिले से सर्वाधिक 3 संक्रमितों की मौत हुई है. कटक, खुर्दा व मालकानगिरि जिले में 1-1 मरीजों की मौत हो गई है.
बताया गया है कि डेथ ऑडिट प्रक्रिया के पूरा होने के बाद कोविद-19 के कारण इन रोगियों की मृत्यु की पुष्टि की गयी है. जानकारी के अनुसार, खुर्दा के भुवनेश्वर में एक 62 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो ब्रोन्कियल अस्थमा, इंटरस्टीशियल लंग डिजीज से भी पीड़ित थी. कटक जिले में एक 68 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो क्रॉनिक लैकुनर इन्फर्क्ट, पोस्ट ऑप कम्पोजिट रिसेक्शन, आदि बीमारियों से भी पीड़ित था.
मालकानगिरि जिले में एक 70 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज से भी पीड़ित था. सुंदरगढ़ जिले में एक 63 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो सेरेब्रो वैस्कुलर एक्सीडेंट और हाइपरटेंशन से भी पीड़ित थी. सुंदरगढ़ जिले में एक 73 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज और हाइपोथायरायडिज्म से भी पीड़ित थी. सुंदरगढ़ जिले में एक 62 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …