भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 138 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें 18 वर्ष से कम उम्र के 33 बच्चे शामिल है. इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,923 तक पहुंच गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, नए मामलों में से 78 संगरोध में हैं और 60 स्थानीय संपर्क हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 43,669 नमूनों का परीक्षण किया गया तथा दैनिक परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) अब 0.31% है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 4, बालेश्वर जिले में 6, बलांगीर जिले में 3, बौध जिले में 1, कटक जिले में 5, देवगढ़ जिले में 5, गजपति जिले में 18, गंजाम जिले में 3, जगतसिंहपुर जिले में 1, जाजपुर जिले में 3, झारसुगुड़ा जिले में 13, केंद्रापड़ा जिले में 4, खुर्दा जिले में 7, कोरापुट जिले में 3, मयूरभंज जिले में 11, नवरंगपुर जिले में 3, नयागढ़ जिले में 1, नुआपड़ा जिले में 1, पुरी जिले में 2, संबलपुर जिले में 31, सुंदरगढ़ जिले में 11 तथा स्टेट पूल में 2 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नई वसूली: 378
अब तक कुल परीक्षण : 29402410
अब तक कुल पाजिटिव : 1285487
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 1274426
अब तक कुल सक्रिय मामले : 1923
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …