-
जिला परिषद 851 सीटों में से 765 पर जमाया कब्जा
भुवनेश्वर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजू जनता दल ने इतिहास रच दिया है. राज्य में जिला परिषद की 853 सीटों में से 851 सीटों के चुनाव परिणाम घोषित किये गये हैं. इसमें से 765 सीटों पर बीजद के प्रत्याशियों को जीत मिली है. इससे पहले चुनाव से पूर्व दो सीटों पर बीजद के दो प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये थे. प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा व कांग्रेस का प्रदर्शन अत्यंत निराशाजनक रहा है. भाजपा को 42 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को 37 सीटें हासिल हुईं हैं. तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए हैं. अन्य राजनीतिक दलों को चार सीटें मिली हैं.
राज्य चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस चुनाव में 2,10,28, 403 वोट वैध मिले हैं. इसमें से बीजद को 1,10, 89712 वोट हासिल हुए हैं. भाजपा को 63, 23, 746 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस को 28,54,398 मत मिले हैं. निर्दलीय प्रत्याशियों को 2,81,213 वोट तथा अन्य को 4,79,334 वोट हासिल हुए हैं. उल्लेखनीय है कि 2017 के चुनाव में बीजद ने 473 सीटें हासिल की थी. भाजपा को 297 तथा कांग्रेस को 60 सीटें मिली थीं.