-
बम-बम भोले से गूंजी राजधानी
भुवनेश्वर. महाशिवरात्रि को लेकर आज राजधानी समेत विभिन्न जगहों पर स्थित शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली. कोरोना की नई गाइडलाइन को लेकर राज्य के प्रसिद्ध मंदिरों जैसे भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर और पुरी लोकनाथ में शिवरात्रि विशेष व्यवस्था की गयी थी. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर में प्रसिद्ध त्योहार मनाने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किया था. निर्धारित नियमों के अनुसार, मंदिर के सेवायतों ने मॉस्क पहनकर और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करते हुए पूजा अर्चना की.
कोविद-19 मानदंडों के बीच पुरी में बाबा लोकनाथ, भद्रक के अरडी में अखंडलमणि मंदिर और अन्य शिव मंदिरों में भक्तों के सुचारू दर्शन के लिए विशेष बैरिकेड्स लगाया गया था, ताकि भीड़ को नियंत्रण किया जा सके. राजधानी स्थिति अन्य छोटे-छोटे मंदिर में भी आज सुबह से भक्तों को जलाभिषेख करते देखा गया.
इस बीच, प्रसिद्ध बालुका कलाकार सुदर्शन पटनायक ने महाशिवरात्रि उत्सव के अवसर पर पुरी समुद्र तट पर भगवान शिव की एक विशाल बालुका बनायी है. उन्होंने इस उत्कृष्ट कलाकृति को बनाने के लिए 23,436 रुद्राक्षों का उपयोग किया है.