भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 171 ताजा मामले दर्ज किए हैं. इनमें 18 वर्ष से कम उम्र के 34 बच्चे शामिल हैं. इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 2,610 तक हो गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी. जानकारी के अनुसार, नए मामलों में से 98 संगरोध से हैं और 73 स्थानीय संपर्क हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 53,332 नमूनों का परीक्षण किया गया था. दैनिक परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) अब 0.32% है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 5, बालेश्वर जिले में 1, बरगढ़ जिले में 2, भद्रक जिले में 3, बलांगीर जिले में 2, बौध जिले में 1, कटक जिले में 6, देवगढ़ जिले में 3, ढेंकानाल जिले में 1, गजपति जिले में 24, गंजाम जिले में 1, जगतसिंहपुर जिले में 3, जाजपुर जिले में 15, झारसुगुड़ा जिले में 21, कलाहांडी जिले में 3, कंधमाल जिले में 1, केंद्रापड़ा जिले में 1, खुर्दा जिले में 23, कोरापुट जिले में 4, मयूरभंज जिले में 8, नवरंगपुर जिले में 3, पुरी जिले में 1, रायगड़ा जिले में 5, संबलपुर जिले में 22, सुंदरगढ़ जिले में 7 तथा स्टेट पूल में 5 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए : 382
अब तक कुल परीक्षण : 29263056
अब तक कुल पाजिटिव : 1285038
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 1273304
अब तक कुल सक्रिय मामले : 2610
Check Also
अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर शुभकामनाओं की बौछार
मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की सभी के सुख और समृद्धि की प्रार्थना भुवनेश्वर। …