ब्रह्मपुर. गंजाम जिले के दिग्गपहांडी थाना क्षेत्र के तेंतुलियासाहू में पांच वर्षीय बच्ची की उसके पिता और सौतेली मां ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद ग्रामीणों ने उसके पिता दिवाकर और उसकी दूसरी पत्नी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच कर रही है.
