Home / Odisha / नई शिक्षा नीतिः2020 में उल्लेखित टीचर एडुकेशन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

नई शिक्षा नीतिः2020 में उल्लेखित टीचर एडुकेशन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

भुवनेश्वर. नई शिक्षा नीतिः2020 में उल्लेखित टीचर एडुकेशन पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, भुवनेश्वर में सफलतापूर्वक आयोजित हुई. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, भुवनेश्वर के प्राचार्य प्रोफेसर पीसी अग्रवाल ने पूरे भारत से आये शिक्षाविदों का स्वागत करते हुए तीन दिवसीय संगोष्ठी के आयोजन के उद्देश्य आदि को रेखांकित किया. उद्घाटन सत्र को प्रोफेसर दिनेश प्रकाश सक्लानी, निदेशक, एनसीइआरटी, नई दिल्ली, प्रोफेसर पंचानाथम, कुलपति, तमिलनाडु टीचर एडुक्शन विश्वविद्यालय तथा डा इलीगाबेथ गंगमयी आदि ने संगोष्ठी को संबोधित किया. संगोष्ठी में नई शिक्षा नीतिः2020 में उल्लेखित टीचर एडुकेशन पर विस्तृत चर्चा-परिचर्चा हुई जिसमें नई शिक्षानीतिः2020 में वर्णित टीचर एडुकेशन के तहत पूरे भारत के टीचर एडुकेटर, अनुसंधानकर्ता तथा टीचर के लिए मंच तैयार करना तथा नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन से संबंधित चुनौतियों, नवाचार, प्रैक्टिस आदि पर सविस्तार चर्चा-परिचर्चा हुई. संगोष्ठी में नई शिक्षा नीतिः2020 में उल्लेखित तथा कार्यान्वन से जुड़े विभिन्न विषयों से संबंधित लगभग 100 से भी अधिक पेपर प्रस्तुत किये गये. तीन दिवसीय संगोष्ठी को भारत के नामी शिक्षाविद जैसेः प्रोफेसर बीएल नाटिया, चेयरपरशन, एनआरटीई, प्रोफेसर एससी पण्डा, प्रोफेसर शारदा सिन्हा, प्रोफेसर एसके यादव, प्रोफेसर पवन सुधीर, प्रोफेसर एमए सुधीर, प्रोफेसर एसएम सुनगोह, प्रोफेसर एचके देवन, डा एमएम मोहंती, श्रीमती नम्रता दत्त तथा डा इन्दुमणि राव आदि ने नई शिक्षा नीतिः2020 में उल्लेखित टीचर एडुकेशन पर अपने-अपने बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किये. 26 फरवरी को समापन समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर पीसी अग्रवाल, प्राचार्य क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, भुवनेशवर ने की, जबकि समापन सत्र को प्रोफेसर के पुष्पानंधम, प्रोफेसर एण्ड हेड फेकेल्टी आफ एडुकेशन एण्ड मनाविज्ञान, बड़ौदा एमएस यूनिवर्सिटी, वडोडरा आदि ने संबोधित किया. प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा, संगठन सचिव तथा प्रोफेसर एलपी गोवरामी, हेड डिपार्टमेंट आफ एडुकेशन आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा. समापन सत्र के अवसर पर स्वागत की औपचारिकता प्रोफेसर बीएन पण्डा तथा आभार प्रदर्शन प्रोफेसर एके महापात्र, विभागाध्यक्ष विज्ञान तथा गणित ने किया.

Share this news

About desk

Check Also

Never seen Rohit so emotional in 15 years like he was after final, says Kohli

He had never seen “an emotional” Rohit Sharma in their decade and a half old …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *