-
लोगों के बीच छवि बनाने में जुटे संभावित प्रत्याशी
तालचेर. राज्य में निकाय चुनाव की घोषणा के साथ तालचेर में चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगी है. संभावित प्रत्याशी लोगों के बीच अपनी छवि बनाने में जुट गये हैं. तालचेर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ग्रामीण क्षेत्रों में समाप्त हो गया है. अब तालचेर शहर में नगरपालिका चुनावों की घोषणा के साथ सरगर्मी बढ़ने लगी है. राज्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू कर दी गई है. तालचेर नगरपालिक 21 वार्डों से बनी है. 21 वार्डों में पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ता और नेता चुनाव की घोषणा के बाद आज से विभिन्न वार्डों में प्रचार के लिए लग गए हैं. इस बार नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव सीधे तौर पर होगा. इसे ध्यान में रखते हुए तालचेर में विभिन्न पार्टियों की ओर से अध्यक्ष पद के लिए कोशिश जोरों पर हैं. वरिष्ठ नेताओं द्वारा इसके लिए पैरवी करते देखा जा रहा है.