भुवनेश्वर. संबलपुर के बुर्ला में शीघ्र एनडीआरएफ के टेंपररी टैक्टिकल लोकेशन (टीटीएल) खुलेगा. एनडीआरएफ के महानिदेशक सत्य नारायण प्रधान ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि संबलपुर के बुर्ला में एनडीआरएफ के टेंपररी टैक्टिकल लोकेशन (टीटीएल) की स्थापना के लिए जो प्रस्ताव मिला था, उसे लेकर हमारी टीम अध्ययन कर चुकी है. रिपोर्ट सकारात्मक आयी है. समस्त प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात निर्णय किया जाएगा. एक–दो माह में इसके कार्यक्षम होने के बाद एनडीआरएफ और सशक्त होगा.
उन्होंने बताया कि दक्षिण ओडिशा के लिए मिले स्थान के बारे में भी अध्ययन किया जा रहा है. वर्तमान में कटक के मुंडली में एनडीआरएफ की बटालियन है.। बालेशेवर में आरआरसी है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष बिमस्टेक का फोकस ऐतिहासित स्थलों पर है. इस कारण इस कार्यक्रम के लिए ओडिशा को भेजा गया है. बिमस्टेक आपदा प्रबंधन अभ्य़ास के उद्घाटन के बाद टेबुल टाप अभ्यास किया गया है. बुधवार को क्षेत्रीय अभ्य़ास किया जाएगा. इसके लिए पुरी जिले के रामचंडी में हेरिटेज विलेज का निर्माण किया गया है.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …