भुवनेश्वर,देश के विभिन्न राज्य के खदान एवं इस्पात मंत्रियों को लेकर आज से दो दिसीय सम्मेलन शुरू हुआ है। 25 एवं 26 फरवरी दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन के पहले दिन आज कोणार्क में एवं दुसरे दिन भुवनेश्वर में आयोजित बैठक में विस्तार से चर्चा होनी है। कोणार्क के इको रिट्रिट में मंत्री स्तरीय सम्मेलन शुरू हुआ है तो 26 फरवरी को भुवनेश्वर में इस्पात एवं शिल्प जगत के प्रतिनिधिओं को लेकर बैठक होगी। वहीं मंत्री स्तरीय सम्मेलन से पहले केन्द्र इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से नवीन निवास जाकर सौजन्यमूलक मुलाकात की है।
केन्द्र सरकारकी तरफ से आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में केन्द्र इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह, इस्पात राज्य मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने भाग लिया है तो विभिन्न राज्यों के खदान एवं शिल्प मंत्री, केन्द्र एवं राज्य सरकार के साथ विभिन्न राष्ट्रीय कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी व प्रतिनिधि भाग लिए हैं। इस बैठक में इस्पात एवं खदान क्षेत्र के साथ विभिन्न प्रसंग पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी। 26 फरवरी को भुवनेश्वर में स्थानीय शिल्प जगत के प्रतिनिधिओं के साथ इस्पात क्षेत्र में रहने वाली समस्या तथा आवश्यक नीतिगत हस्तक्षेप प्रसंग पर चर्चा की जाएगी। खासकर इस्पात क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में भाग लेने के लिए अतिथि यहां पहुंचने के बाद पुरी में महाप्रभु जगन्नाथ जी का दर्शन करने के बाद बैठक में भाग लिए हैं। रात में इनके ठहरने की व्यवस्था कोणार्क इको रिट्रिट में की गई है।
Home / Odisha / ओड़िशा में दो दिवसीय इस्पात मंत्रीय स्तरीय सम्मेलन शुरू: सम्मेलन में केन्द्र इस्पात मंत्री के साथ राज्यों के इस्पात एवं उद्योग मंत्री व राष्ट्रीय कंपनियों प्रतिनिधि लिए हैं हिस्सा
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …