भुवनेश्वर. ओडिशा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पांचवां चरण भी हिंसाग्रस्त रहा. कई जगहों पर हिंसा और बूथ लूटने से संबंधित घटनाएं देखने को मिली है. कई जगहों पर बदमाशों ने मतपेटियों को पानी में फेंक दिया, जिससे मतपत्र नष्ट हो गये हैं. पांचवें चरण में आज दोपहर 12.30 बजे तक 55 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. यह जानकारी राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के सचिव रवींद्र साहू ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि कटक जिले में कुछ स्थानों पर अशांति को छोड़कर, राज्य भर में मतदान अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रहा. मालकानगिरि जिले के स्वाभिमान आंचल में भी दोपहर 12.30 बजे तक 52 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. ओडिशा के 25 जिलों के 48 ब्लॉकों के अंतर्गत 975 ग्राम पंचायतों के 13,514 बूथों पर 131 जिला परिषद सीटों के लिए चुनाव हुआ. जिन स्थानों पर आज मतदान बाधित हुआ, वहां शुक्रवार को पुनर्मतदान हो सकता है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
