Home / Odisha / गंजाम में शांतिपूर्ण हुआ मतदान, मुस्तैद रहे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक

गंजाम में शांतिपूर्ण हुआ मतदान, मुस्तैद रहे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक

ब्रह्मपुर. गंजाम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम और पांचवें चरण में मतदान लगभग शांतिपूर्ण हुआ. इस दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे और जिला पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश कुमार राय काफी मुस्तैद रहे. आज सुबह से ही उन्हें अपनी टीमों के साथ मतदान केद्रों पर निरीक्षण करते देखा गया. जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोरोना पाबंदियों के बीच आज सुबह से मतदाता मतदान करने के लिए बूथों पर पहुंचे और अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उल्लेखनीय है कि गंजाम जिले तीन प्रखंडों बेंगुनियापड़ा, आस्का और भंजनगर में आज मतदान हुआ. बेंगुनियापड़ा में 23 पंचायत और तीन जिला परिषद की सीटों के लिए मतदान हुआ. आस्का में 27 पंचायत और चार जिला परिषद की सीट के लिए मतादाताओं ने मतदान किया. इसी तरह से भंजनगर में 22 पंचायत और तीन जिला परिषद की सीट के लिए मतदान हुआ. इन तीनों प्रखंडों को मिलाकर कुल 72 ग्राम पंचायत में 248 सरपंच के प्रत्याशी मैदान में हैं. इसी तरह से 192 समिति सदस्य तथा जिला परिषद के 31 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसके लिए कुल 1051 बूथ बनाये गये थे. इस क्षेत्र में 1,80,551 पुरुष मतदाता और 1,62,221 महिला मतदाता तथा अन्य 37 मतदाता हैं. कुल मिलाकर 3,42,809 मतदाता हैं. इनमें से 76 बूथ अति संवेदनशील थे. 70 बूथ संवेदनशील थे.

Share this news

About desk

Check Also

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय खारवेल निलय के लिए भूमिपूजन

हवन यज्ञ, वेद पाठ और मंत्रोच्चारण के साथ की गयी भूमिपूजन भुवनेश्वर। संस्कृति सुरक्षा समिति, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *