ढेंकानाल. जिले के हिंडोल क्षेत्र के जंगल से बुधवार सुबह एक महिला का शव बरामद किया गया. मृतक बिना कपड़े की थी. उसका शव हिंडोल थानांतर्गत हटुरा पंचायत के पड़ा हरिदागोजा गांव में पाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के हाथ-पैर, पेट व छाती पर कटे के निशान थे. आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या की गई और उसके शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया गया है. स्थानीय लोगों से शव मिलने की सूचना पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि मौत के कारणों का सही पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही पता चल पायेगा. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …