पुरी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को पुरी में गौडीय मिशन के संस्थापक श्रीमद् भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद की 150वीं जयंती के अवसर पर तीन सालों तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति की पत्नी सविता कोविंद, राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल, केन्द्रीय शिक्षा मन्त्री धर्मेन्द्र प्रधान भी उपस्थित थे. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने एक स्मारिका का भी विमोचन किया. विश्व वैष्णव सम्मेलन को उद्घाटन करने से पूर्व राष्ट्रपति ने श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ में गये थे. वहां उन्होंनें चतुर्धा मूर्ति, राधाकृष्ण व श्रीचैतन्य के दर्शन किये. मठ परिसर में उनका भव्य स्वागत किया गया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
