भुवनेश्वर. कोणार्क मंदिर में लगे पत्थरों को बदले जाने के संबंध में आरोप के मामले में राज्य सरकार एएसआई से बात करेगी. राज्य के संस्कृति सचिव मनोरंजन पाणिग्राही ने पत्रकारों के सवालों के उत्तर में यह बात कही.उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में केन्द्रीय संस्कृति मंत्री, केन्द्रीय सचिव व एएसआई के वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई थी. इस बैठक में एएसआई के अधिकारिय़ों ने किसी प्रकार का खतरा न होने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि नेशनल कंजर्वेश पलिसी के तहत काम हुआ है. वहां से कितने कारुकार्य वाले पत्थरों को निकाला गया है उसकी जानकारी हमारे पास नहीं है. ये पत्थर कहां हैं, इसके बारे में जानकारी एएसआई ही दे सकेगी. इस बारे में हमारे पास कोई रिपोर्ट नहीं है.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …