भुवनेश्वर. पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम इलाके में राणासड़क के पास एनएच-5 पर शनिवार सुबह पर्यटकों की बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 33 लोग घायल हो गए. सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब ओडिशा से 47 यात्रियों को लेकर बस केरल और तमिलनाडु की ओर जा रही थी. सूत्रों ने कहा कि बस के चालक को झपकी आ गई. इससे बस पर से उसने नियंत्रण खो दिया तथा बस ने एक ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे यात्री घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची हाईवे एंबुलेंस से घायलों को विशाखापट्टनम के रिम्स अस्पताल ले जाया गया. 33 घायलों में से एक यात्री की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
Check Also
मिशन पूर्वोदय से हो रहा ओडिशा में तेजी से विकास – मोदी
कहा-सरकार की सही नीतियों की वजह से ओडिशा में आ रहा है बदलाव शिक्षा, मकान …