नुआपड़ा. जिले के खरियार प्रखंड के सुनारीसिकुआं ग्राम पंचायत का एक सरपंच उम्मीदवार शनिवार को अचेत अवस्था में मिले और उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. सरपंच प्रत्याशी चुलमणि बैथारू कल रात लापता हो गये थे. स्थानीय लोगों ने उसे आज सुबह उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर पाया.
इसके बाद, उन्हें बचा लिया गया और खरियार अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बलांगीर में स्थानांतरित कर दिया गया. उधर, खरियार पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि तीसरे चरण का पंचायत चुनाव कल सुनारीसिकुआं में होना है.
