पुरी. पंचायत चुनाव के पहले चरण के दौरान पुरी जिले के कृष्णप्रसाद प्रखंड के अलंदा पंचायत में अलंदा और तिछीनी के ग्रामीणों के बीच हुई झड़प के मामले में और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को पहले चरण के मतदान के दौरान कुछ लोगों ने कथित तौर पर एक मतदान केंद्र में घुसकर तिछीनी गांव के कुछ लोगों पर हमला किया था. इस झड़प में 30 से अधिक लोग घायल हो गए थे. संघर्ष के बाद कृष्णाप्रसाद पुलिस ने कल अलंदा के आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. पुरी पुलिस ने मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता से लिया था. मामला दर्ज होने के बाद कृष्णप्रसाद आईआईसी और उनकी टीम ने छापेमारी कर अन्य छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी तिछीनी के रहने वाले हैं.
पुलिस ने उनकी पहचान सुरेंद्र बारिक (34), अनंत बारिक (35), केदार तरेई (45), सुरेंद्र नाथ जेना (46), मेघनाथ साहू (25), और भगवान साहू (58) के रूप में बतायी है.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है और इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे भेजा जाएगा.
Check Also
अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर शुभकामनाओं की बौछार
मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की सभी के सुख और समृद्धि की प्रार्थना भुवनेश्वर। …