कलाहांडी/बौध. ओडिशा में कई जगहों पर मतदाताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया है. कलाहांडी जिले में जहां मतदान कर्मियों को एक बूथ पर जाने से रोका गया, वहीं मतदाताओं ने बौध जिले में एक बूथ के सामने धरना भी दिया.
कलाहांडी जिले के जूनागढ़ प्रखंड के डुंडेलमल ग्राम पंचायत के उपरदुंडा और तलाडुंडा के लगभग 556 मतदाताओं ने पानी की कमी और सड़कों की बदहाली के मुद्दे को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया है. ग्रामीण मतदान अधिकारियों को बूथ पर जाने नहीं दे रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले आम चुनाव के दौरान नेताओं ने गांव के लोगों से सड़क और पीने के पानी का वादा किया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसी तरह बौध जिले के मनामुंडा प्रखंड के भालियापदार में ग्रामीण स्कूल की मांग को लेकर एक बूथ के सामने धरना देने लगे. करीब 372 मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …