-
संबंधित पदों पर चुनाव रद्द
भुवनेश्वर. ओडिशा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान से पूर्व वार्ड सदस्य, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के पदों के लिए चुनाव लड़ रहे 23 उम्मीदवारों की मृत्यु हो गयी है. इस कारण पंचायत चुनाव के पहले चरण में संबंधित पदों पर चुनाव रद्द कर दिया गया. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, वार्ड सदस्य के 13 पदों, सरपंच के छह पदों, पंचायत समिति सदस्य के तीन पदों और जिला परिषद सदस्य के एक पद के लिए चुनाव रद्द कर दिया गया है.
मृतक 13 वार्ड सदस्य उम्मीदवारों में से एक-एक अनुगूल, बरगड़, गंजाम, केंद्रापड़ा, केंदुझर, नयागढ़ और नुआपड़ा से हैं. बलांगीर, जगतसिंहपुर और मयूरभंज से दो-दो उम्मीदवार हैं.
मृतक छह सरपंच उम्मीदवारों में से एक-एक बालेश्वर, कटक, जाजपुर और नवरंगपुर से हैं, जबकि दो बरगड़ से हैं. तीन मृतक समिति सदस्य उम्मीदवार अनुगूल, बालेश्वर नुआपड़ा से से हैं. एक मृतक जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार केंदुझर से हैं.