ब्रह्मपुर. गंजाम जिले के पांच प्रखंडों में आज त्रिस्तरीय पंचयायत चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान लगभग शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. गंजाम जिले के पांच प्रखंडों में कुल 63.81 फीसदी मतदान हुआ है. जानकारी के अनुसार, दिग्पहंडी प्रखंड में 68 फीसदी, हिंजली प्रखंड में 64, पोलसरा प्रखंड में 67.06, कुकुड़ाखंडी प्रखंड में 55 फीसदी, शेरगड़ा प्रखंड में 65.20 फीसदी मतदान हुआ.
जिले में मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए गंजाम के जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे, गंजाम पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश कुमार राय, ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्र अपनी टीम के साथ में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान मतदान केंद्रों पर लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला. लोग सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्र पर पहुंच गये थे और कतारों में खड़ा होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …