-
30 जिलों के 71 ब्लॉकों में 1,669 ग्राम पंचायतों के 67.51 लाख से अधिक मतदाता करेंगे पहले चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग
भुवनेश्वर. ओडिशा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरी हो गयी है. 16 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा. राज्य के 30 जिलों के 71 ब्लॉकों में 1,669 ग्राम पंचायतों के 67.51 लाख से अधिक मतदाता को पंचायत चुनाव के पहले चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यह जानकारी राज्य चुनाव आयुक्त आदित्य प्रसाद पाढ़ी ने मंगलवार को दी.
उन्होंने बताया कि पहले चरण का मतदान 200 जिला परिषद सदस्यों के लिए 22,379 बूथों पर होना है. इसमें से 3,357 बूथ संवेदनशील बूथ हैं. पहले चरण के मतदान के लिए मतदान दल लगभग सभी बूथों पर पहुंच गये हैं. पाढ़ी ने कहा कि 200 पदों के लिए कुल 726 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
इस पंचायत चुनाव में 6,794 ग्राम पंचायतों के 91,913 वार्डों के कुल 2.79 करोड़ से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है. राज्यभर में कुल 91,913 बूथों में से 13,785 संवेदनशील बूथ हैं.
पंचायत चुनाव के लिए कुल 37,245 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा. ओएसएपी, आईआरबी और एसएसबी सहित 225 प्लाटून फोर्स को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक होगा. जिन मतदाताओं के नाम वार्डवार मतदाता सूची में होंगे, उन्हें ही वोट डालने की अनुमति होगी. मतदाताओं को वोटिंग के लिए स्वीकृत अपना वोटर आईडी/ईपीआईसी कार्ड या 13 अन्य फोटो आईडी कार्ड ले जाने होंगे. मतदान कोविद-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होगा. मतदाताओं के लिए मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है.