भद्रक. साल 2001 में गठित श्री श्याम परिवार भद्रक का 21वां श्री श्याम महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. पिछले 20 वर्षों से हर वर्ष के माघ मास शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को यह महोत्सव बड़े धूमधाम से आयोजित होता आ रहा है. 12 फरवरी को सुबह विशाल एवं भव्य निशान शोभा यात्रा शहर परिक्रमा कर महाराजा अग्रसेन भवन पहुंची. शाम को कटक से पधारे श्री श्याम भक्त मंडल के श्याम प्रेमी बजरंग चिमन्का, राजीव सरावगी, संजय हालान, काशीनाथ व अन्य सदस्यों ने मीठे मनमोहक भजनों की अमृत वर्षा से भक्तों का मन मोह लिया.
कटक से पधारे श्री श्याम भक्त मंडल के सभी सदस्यों एवं संगीतकारों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए संस्थापक अध्यक्ष राज किशोर अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्ष गोविंद राम गुप्ता, सचिव महेश पोद्दार एवं कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश गुप्ता ने दुपट्टा पहनाया. 13 फरवरी को बारस जी ज्योत एवं भंडारे के साथ आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ.
इस कठिन कोरोना काल की अनिश्चितता के दौरान बाबा की असीम अनुकंपा से महोत्सव के सफल आयोजन के लिए पूर्व अध्यक्ष किशन लाल अग्रवाल ने सभी को बधाई दी. श्री श्याम परिवार के सभी कर्मठ सदस्यों को गोविंद राम ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
भद्रक से आशीष डिडवानिया की रिपोर्ट