कटक. भारत स्वाभिमान लीगल सेल के ओडिशा चैप्टर द्वारा कटक के चंदन तालाब के पास निःशुल्क पतंजलि योग शिविर का आयोजन किया गया. इसका संचालन अधिवक्ता अविनाश केड़िया ने किया. बताया गया है कि आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती की 198वीं जयंती के उपलक्ष्य एवं देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अन्तर्गत आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया. यह सामूहिक सूर्य नमस्कार दोनों प्रारूपों यानी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम को सफल करने में सिद्धि संतुका, कविता संतुका, खुशी मोदी, ललित पाटोदिया, आशा पाटोदिया, सकुंतला जालान, ममता बेहरा एवं ऑनलाइन के माध्यम से अधिवक्ता नित्यानंद मिश्र बिहार से, अधिवक्ता सुबोध गुप्ता लखनऊ से, अधिवक्ता रितेश बंसल चंडीगढ़ एवं अंकिता संतुका व उमा की उपस्थिति रही.
Check Also
भुवनेश्वर का बड़े पैमाने पर होगा विस्तार
ट्राई सिटी योजना पर काम शुरू : मंत्री कहा-टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत भुवनेश्वर की …